T20 World Cup 2024, इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज की टीम टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है. टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का ये नौवां संस्करण है
2024 ICC Men’s T20 World Cup: ICC T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज 1 से होगा जो 29 जून तक खेला जाएगा. इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज की टीम टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है. टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का ये नौवां संस्करण है और इसमें इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सबसे पहले 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने धोनी की कप्तानी में जीता था. टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का बोलबाला रहा है. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने दो बार खिताब जीता है तो वहीं, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम केवल एक बार खिताब जीतने में सफल रही है. वेस्टइंडीज की टीम 2012 और 2016 में खिताब जीतने में सफल रही थी. वहीं, इंग्लैंड ने 2010 और 2022 में खिताब जीतने का कमाल किया था. इस बार पहली बार अमेरिया को कई बड़ा आईसीसी इंवेंट खेला जा रहा है.
2007 – भारत
2009- पाकिस्तान
2010- इ्ंग्लैंड
2012- वेस्टइंडीज
2014- श्रीलंका
2016- वेस्टइंडीज
2021- ऑस्ट्रेलिया
2022- इंग्लैंड
टी-20 वर्ल्ड कप का क्या है फॉर्मेट (What is the format for the T20 World Cup 2024)
बता दें कि इस बार मेजबान वेस्टइंडीज और यूएसए है. जहां टी-20 वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे. इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 1 जून से 20 जून तक खेला जाएगा. सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 8 में पहुंचेंगी. इसके बाद फिर 8 टीमों को सुपर 8 राउंड में मैच खेलने हैं. सुपर 8 में भी टीमों को 4-4 के साथ दो ग्रुप में रखा जाएगा. सुपर 8 में दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. इसके बाद फिर सेमीफाइनल मैच जीतने वाली टीम आपस में फाइनल मुकाबला खेलेगी.
टी-20 वर्ल्ड कप के मैच कहां-कहां खेले जाएंगे. (And what are the venues where the T20 World Cup 2024 matches will be played)
2024 टी20 वर्ल्ड कप के मैच 9 वेन्यू पर खेला जाने वाले हैं. डलास और ब्रिजटाउन के अलावा, प्रोविडेंस, न्यूयॉर्क, लॉडरहिल, नॉर्थ साउंड, ग्रोस आइलेट, किंग्सटाउन और तारौबा में मैच होंगे. बता दें कि नासाउ काउंटी स्टेडियम, न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में स्थित है. ये एक ऐसा अस्थायी स्टेडियम है जो ख़ास तौर पर इसी टूर्नामेंट को देखते हुए बनाया गया है.
ये भी देखें, T20 World Cup 2024 All Squad Full list: सभी 20 टीमों के स्क्वॉड, देखें पूरी लिस्ट
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्टेडियम (T20 World Cup 2024 venues)
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगा और बारबुडा
केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस
प्रोविडेंस स्टेडियम, प्रोविडेंस, गयाना
डैरेन सैमी स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया
अर्नोस व्हेल स्टेडियम, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस
ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम, सैन फर्नांडो, त्रिनिदाद एंड टोबैगो
सेंट्रल ब्रोवर्ड पार्क, लॉडरहिल, फ्लोरिडा, अमेरिका
ग्रैंड प्रीरी स्टेडियम, डलास (टेक्सास), अमेरिका
नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम, लॉन्ग आइलैंड (न्यूयॉर्क), अमेरिका
टी-20 वर्ल्ड कप में होगा ‘स्टॉप क्लॉक’ नियम का इस्तेमाल
इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में ‘स्टॉप क्लॉक’ का नियम इस्तेमाल किया जाएगा, यानी गेंदबाजी करने वाली टीम को एक ओवर ख़त्म होने के 60 सेकेंड के अंदर ही दूसरा ओवर शुरू करना होगा. इस नियम के अनुसार हर पारी के लिए 1 घंटे 25 मिनट का समय होगा तो वहीं, 20 मिनट का इंटरवल रखा गया है. विशेष परिस्थिति को छोड़कर मैच 3 घंटे 10 मिनट में ख़त्म होने का नियम बनाया गया है.
टी-20 वर्ल्ड कप मैच टाई होने पर क्या होगा
यदि टी-20 वर्ल्ड कप के मैच टाई होते हैं तो फैसला सुपरओवर से होगा. सुपरओवर भी टाई होता है तो तबतक सुपरओवर खेला जाएगा, जब तक की मैच का फैसला न आ जाए.
बारिश आने पर क्या होगा
य़दि मैचों के दौरान बारिश ने खलल डाला तो सबसे पहले डकवर्थ-लुइस-नियम का इस्तेमाल कर फैसला निकाले की कोशिश की जाएगी. DLS के लिए कुछ शर्ते भी रखी गईं है. अगर ग्रुप स्टेज और सुपर-8 के लिए DLS का इस्तेमाल तभी होगा, जब दोनों ही टीमों ने कम से कम 5 ओवर का मैच खेला हो. इसके अलावा नॉकआउट मुक़ाबले में दोनों टीमों ने कम से कम 10 ओवर का मैच होना अनिवार्य है.
पहले सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रखा गया है रिजर्व डे
टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल और फाइनल के लिए 190 मिनट के अतिरिक्त समय के अलावा विशेष स्थिति में रिजर्व डे रखा गया है, लेकिन वहीं, दूसरे सेमीफाइनल के लिए केवल 250 मिनट का अतिरिक्त समय रखा गया है. ऐसा इसलिए किया गया है कि दूसरा सेमीफाइनल जीतने वाली टीम को अगले दिन मैच न खेला जाएगा. क्योंकि 29 जून को फाइनल है और 27 जून को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. इसलिए 28 जून को टीम ट्रेवल कर अपने वेन्यू पर पहुंच सकती है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन सी टीमें हिस्सा ले रही हैं?
इस साल 20 टीमें भाग लेंगी, मेजबान वेस्टइंडीज और यूएसए के अलावा आठ सर्वश्रेष्ठ टीम – इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड है वहीं, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने भी T20I टीम रैंकिंग के माध्यम से अपनी जगह टी-20 वर्ल्डकप में हासिल की है. इन सबके अलावा आयरलैंड और स्कॉटलैंड ने यूरोपीय क्वालीफायर में जगह बनाई, जबकि कनाडा ने अमेरिका क्वालीफायर जीता. नेपाल और ओमान एशिया क्वालीफायर से आगे बढ़े, जबकि नामीबिया और युगांडा अफ्रीका से दो क्वालीफाइंग टीमें थीं. पापुआ न्यू गिनी ने पूर्वी एशिया-प्रशांत क्वालीफायर जीतकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जगह बनाई है.
भारत के मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे से होंगे (Indian Timing)
भारत की टीम के मैच टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच भी मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेले जाएंगे. इन सबके अलावा पहला सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा. जबकि फाइनल मैच 7.30 बजे से खेला जाएगा.
T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के मैच (India Match in T20 World Cup 2024, Indian Timing)
5 जून- भारत Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क, समय- 8:00 PM
9 जून- भारत Vs पाकिस्तान, न्यूयॉर्क, समय- 8:00 PM
12 जून- भारत Vs यूएसए, न्यूयॉर्क, समय- 8:00 PM
15 जून- भारत Vs कनाडा, फ्लोरिडा, समय- 8:00 PM