Samsung Galaxy A06 5G price leaked here is features and specs of this phone
अगर आप किफायती दामों में नया 5G Smartphone लेना चाहते हैं तो Samsung नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने पिछले साल Galaxy A06 4G फोन लॉन्च किया था. इस लाइनअप को पूरा करने के लिए कंपनी नया Galaxy A06 5G मॉडल लाने वाली है. पिछले काफी समय से इसके बारे में कयास लगाए जा रहे हैं. अब एक लीक में इसकी अनुमानित कीमत सामने आ गई है. आइए, जानते हैं कि इस फोन में क्या फीचर्स मिलेंगे और इसके लिए कितने पैसे चुकाने पड़ेंगे.
Galaxy A06 5G में होंगे ये फीचर
कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नया मॉडल Galaxy F06 5G का रीब्रांडेड वर्जन होगा, जिसे पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था. यह मॉडल अभी केवल फ्लिपकार्ट पर बेचा जा रहा है, लेकिन A06 5G ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन बिक्री के लिए भी उपलब्ध होगा. सैमसंग Galaxy A06 5G में 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिल सकता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जिसे 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा. यह Android 15 पर बेस्ड One UI 7 पर रन करेगा.
Samsung Galaxy A06 will cost 💰 ₹10,499 including card offers in India.
📲 HD LCD 90Hz display 🥲
🔳 MediaTek Dimensity 6300
🍭 Android 15 One UI 7
⚡ No, Adapter in the box ❌#SamsungGalaxyA06 pic.twitter.com/6EHHS54qyj
कैमरा और बैटरी
कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP मेन सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा होगा. यह 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है, जो 25W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. यह ध्यान देने वाली बात है कि फोन के साथ कंपनी एडेप्टर नहीं देगी. पानी और धूल से बचाव के लिए इसे IP54 रेटिंग मिली है.
क्या होगी कीमत?
भारत में यूजर्स को इस फोन के लिए 10,499 रुपये चुकाने होंगे. इसमें सभी बैंक और कार्ड ऑफर शामिल हैं. Samsung Care+ के जरिए इस पर वन-ईयर स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी दे रही है.
ये भी पढ़ें-
12GB रैम के साथ 65 वाट के फास्ट चार्जर वाले रियलमी कंपनी के इस 5G स्मार्टफोन ने मचाया धमाल
Click here to check out more news:
Most Viewed Blogs
Latest Jobs in India
Technology News
Latest Jobs in India
Technology News