meta to launch meta ai as standalone app to counter chatgpt

3 Min Read

OpenAI के AI चैटबॉट ChatGPT के पसीने छुड़ाने के लिए Meta ने बड़ी तैयारी कर ली है. दरअसल, कंपनी Meta AI को एक स्टैंडअलोन ऐप के तौर पर लॉन्च करने जा रही है. यह फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि के बाद कंपनी के एक और नई ऐप होगी. इसे साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि इस ऐप में क्या मिलने वाला है और कंपनी ने इसे लेकर क्या योजना बनाई है.

2023 में आया था Meta AI चैटबॉट

मेटा ने अपने AI चैटबॉट को सितंबर, 2023 में लॉन्च किया था. कंपनी का यह जनरेटिव AI-पावर्ड डिजिटल असिस्टेंट टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के आधार पर सवालों के जवाब दे सकता है और इमेज क्रिएट कर सकता है. इसके बाद कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और मैसेंजर आदि ऐप्स में इंटीग्रेट कर दिया था. अब इस चैटबॉट को एक नई ऐप के तौर पर लॉन्च करने की तैयारी है. दरअसल, मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने साल के अंत तक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में अपनी कंपनी को सबसे आगे ले जाने की योजना बनाई है. इससे OpenAI और गूगल आदि के लिए मुकाबला और कड़ा होने वाला है. 

इसलिए नई ऐप ला रही है कंपनी

ChatGPT और Perplexity जैसे कंपीटिटर के मुकाबले अभी मेटा के पास कोई स्टैंडअलोन ऐप नहीं है. फिलहाल Meta AI को वेबसाइट, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप जैसी ऐप्स के जरिए ही एक्सेस किया जा सकता है. ऐप आने की स्थिति में यूजर्स बेहतर तरीके से इसके साथ इंटरेक्ट कर पाएंगे. बीते महीने एक थ्रेड यूजर ने लिखा था कि मेटा को अपने डिजिटल असिस्टेंट के लिए एक अलग ऐप लॉन्च करनी चाहिए. जुकरबर्ग ने सार्वजनिक तौर पर इससे सहमति जताई थी. ऐसी भी खबरें हैं कि कंपनी Meta AI के लिए पेड सब्सक्रिप्शन लाने पर भी विचार कर रही है. यह आने के बाद Meta AI के पावरफुल वर्जन को यूज करने के लिए यूजर्स को पैसा चुकाना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें-

आज शुरू होगी iPhone 16e की बिक्री, ऑफर में मिल रही 10,000 रुपये की छूट, ऐसे उठाएं फायदा

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version