Indian Overseas Bank Recruitment 2025 apply for 750 posts at iob.in last date soon

4 Min Read

Indian Overseas Bank Recruitment 2025 apply for 750 posts at iob.in last date soon

अगर आप भी बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखते हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने बंपर अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत योग्य उम्मीदवारों को बैंक में अप्रेंटिस के रूप में काम करने का मौका मिलेगा. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 9 मार्च 2025 तक IOB की आधिकारिक वेबसाइट iob.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए बैंक में अप्रेंटिसशिप के कुल 750 पदों पर भर्ती की जाएगी. आइए जानते हैं इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता और उम्र क्या है?

योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना जरूरी है.

उम्र सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 1 मार्च 2025 के अनुसार 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती में आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 944 रुपये है. वहीं, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 708 रुपये और पीएच (दिव्यांग) वर्ग के उम्मीदवारों को 472 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा.

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन रिटेन टेस्ट से गुजरना होगा. यह परीक्षा बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार की होगी, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा के चार मुख्य सेक्शन होंगे. जोकि नीचे बताए गए हैं.  ऑनलाइन टेस्ट में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को लोकल लैंग्वेज टेस्ट से गुजरना होगा. इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा.

जनरल/फाइनेंसिंग अवेयरनेस: 25 प्रश्न
जनरल इंग्लिश: 25 प्रश्न
क्वांटिटेटिव एवं रीजनिंग एप्टीट्यूड: 25 प्रश्न
कंप्यूटर या विषय ज्ञान: 25 प्रश्न

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और ISRO के साइंटिस्ट इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी से कर चुके हैं पढ़ाई, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन

कितना होगा स्टाइपेंड
चयनित उम्मीदवारों को उनके तैनाती स्थान के अनुसार मासिक स्टाइपेंड मिलेगा. मेट्रो ब्रांच में तैनाती होने पर 15,000 रुपये, शहरी (Urban) क्षेत्र में 12,000 रुपये, और सेमी-उर्बन/ग्रामीण (Semi-Urban/Rural) क्षेत्र में 10,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा.

ऐसे करें अप्लाई
कैंडिडेट्स सबसे पहले इंडियन ओवरसीज बैंक में अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.iob.in पर जाना होगा. यहां “Careers” सेक्शन में या फिर वेबसाइट www.bfsissc.com के “Career Opportunities” सेक्शन में जाकर ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन से जुड़ी डिटेल्स दर्ज करें. साथ ही निर्धारित शुल्क जमा कर दें. फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट निकाल लें.

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version