Google announced to roll out a new job hunting ai tool career dreamer here is how it will work

3 Min Read

Google announced to roll out a new job hunting ai tool career dreamer here is how it will work

अपने सपनों की Job ढूंढना काफी मुश्किल काम होता है. कई बार जरूरी स्किल्स और एक्सपीरियंस होने के बाद भी नौकरी नहीं मिल पाती है. अब लोगों को इस मुश्किल से छुटकारा दिलाने के लिए Google एक नया AI टूल लेकर आई है. इसे लोगों की नौकरी ढूंढने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है. अभी यह शुरुआती चरण में है और आगे चलकर इसे बड़े स्तर पर उपलब्ध करवाया जा सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं.

Google का Career Dreamer

Google ने अपने नए एक्सपेरिमेंटल AI टूल Career Dreamer का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि यह कैंडिडेट के एजुकेशनल बैकग्राउंड, स्किल्स, इंटरेस्ट और एक्सपीरियंस का पैटर्न ढूंढता है. यह इन सारे प्वाइंट्स को जोड़कर एक प्रोफेशनल स्टोरी क्रिएट कर सकता है, जो नौकरी ढूंढने में मदद कर सकती है. इस प्रोफेशन स्टोरी में वो सारी बातें बताई जाएंगी, जो आप एक कंपनी को ऑफर कर सकते हैं. आप इसे चाहें तो अपने रेज्यूमे में शामिल कर सकेंगे या अपने इंटरव्यू में इस पर बात कर पाएंगे.

ये सुझाव देगा Career Dreamer

प्रोफेशनल स्टोरी तैयार करने के साथ-साथ यह टूल आपके बैकग्राउंड के आधार पर करियर संबंधित सलाह भी दे सकता है. इसके अलावा यह जेमिनी की मदद से रेज्यूमे और कवर लेटर आदि तैयार करने में भी आपकी मदद करेगा. कंपनी ने बताया कि यह टूल उन लोगों की मदद कर सकता है, जो अपने करियर को लेकर प्लानिंग करना चाहते है. यह आसान तरीके से करियर प्लानिंग करने में मदद कर सकता है.

वेबसाइट हुई लाइव

गूगल ने इस AI टूल के लिए वेबसाइट लाइव कर दी है. फिलहाल यह सभी के लिए उपलब्ध नहीं है और केवल अमेरिका में ही इसका यूज किया जा सकता है. माना जा रहा है एक्सपेरिमेंट फेज के बाद गूगल इसे बाकी देशों में भी उपलब्ध करवा सकती है.

ये भी पढ़ें-

Aditya Birla Capital invests ₹300 crore in housing finance arm via rights issue

Click here to check out more news:

Most Viewed Blogs
Latest Jobs in India
Technology News

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version