bsnl users can get year long validity with this plan by just paying 200 rupees extra check other benefits

3 Min Read

सरकारी कंपनी BSNL कई सस्ते प्लान्स ऑफर करती है. प्राइवेट कंपनियों की तुलना में कम कीमत वाले इन प्लान्स में बेनेफिट की कोई कमी नहीं होती. आज हम आपके लिए कंपनी के एक ऐसे प्लान की जानकारी लेकर आए हैं, जिसमें लगभग 200 रुपये अतिरिक्त खर्च कर सालभर की वैलिडिटी और अन्य बेनेफिट पाए जा सकते हैं. 

BSNL का 997 रुपये का प्लान

BSNL के 997 रुपये वाले प्लान में 160 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. यह प्लान देशभर में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और 100 SMS ऑफर करता है. ग्राहक लगभग 200 रुपये अतिरिक्त चुकाकर कंपनी के एक और प्लान में सालभर की वैलिडिटी पा सकते हैं. 

BSNL का 1,198 रुपये का प्लान

997 रुपये से लगभग 200 रुपये महंगे इस प्लान में पूरे 12 महीने यानी 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसका मतलब है कि अभी रिचार्ज कराने के बाद ग्राहकों को मार्च, 2026 तक वैलिडिटी की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा प्लान में डेटा, कॉलिंग और SMS का भी फायदा मिल रहा है. कंपनी प्लान के साथ हर महीने किसी भी नेटवर्क पर बात करने के लिए 300 मिनट, हर महीने 3GB डेटा और 30 SMS भी ऑफर कर रही है. यह प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें अपने कनेक्शन को एक्टिव रखने के लिए लंबी वैलिडिटी की जरूरत होती है. एक बार रिचार्ज करने पर यह वैलिडिटी के लिए बार-बार रिचार्ज कराने के झंझट को खत्म कर देता है. 

सस्ती कीमत में भी लंबी वैलिडिटी देती है कंपनी

BSNL 397 रुपये में 150 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर कर रही है. रिचार्ज कराने के एक महीने बाद तक ग्राहक देश में भी किसी भी कंपनी के नंबर पर अनलिमिटेड कॉल्स कर सकते हैं. इसके अलावा उन्हें रोजाना 2GB डेटा और 100 SMS भी ऑफर किए जा रहे हैं. ध्यान रहे कि कॉलिंग, SMS और डेटा का फायदा शुरुआती 30 दिनों तक ही मिलेगा. 

ये भी पढ़ें-

स्कैमर्स की चाल में बुरा फंसा बुजुर्ग, CBI अफसर बनकर ठग लिए लाखों, Scam से खुद को ऐसे रखें सुरक्षित

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version