bsnl offering year long validity with daily data limit of 2gb with daily cost of around rupees 4 check details

2 Min Read

BSNL अपने यूजर्स के लिए कई सस्ते रिचार्ज प्लान पेश करती है. इन प्लान्स की कीमत भले ही कम होती है, लेकिन इसमें मिलने वाले बेनेफिट छप्परफाड़ होते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सालभर के लिए भरपूर डेटा देता है. इस प्लान से रिचार्ज करने के बाद 2026 तक वैलिडिटी की चिंता करने की जरूरत नहीं है. आइए इस प्लान के सारे बेनेफिट्स के बारे में जानते हैं.

BSNL का 1,515 रुपये का डेटा पैक

देश की एकमात्र सरकारी कंपनी 1,515 रुपये का डेटा पैक पेश करती है. इस पैक में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. इसके साथ यूजर्स रोजाना 2GB डेटा हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा उठा सकते हैं. यानी इस पैक में कुल 730GB डेटा ऑफर किया जा रहा है. बता दें कि यह एक डेटा पैक है, इसलिए इसमें कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं है. यह पैक लगभग 4 रुपये की डेली लागत में यूजर्स को सालभर की वैलिडिटी के साथ छप्परफाड़ डेटा दे रहा है. Jio और Airtel जैसी प्राइवेट कंपनियों के पास लंबी वैलिडिटी और इतने डेटा वाला कोई प्लान नहीं है.

3 रुपये की डेली लागत में भी मिल रही लंबी वैलिडिटी

BSNL अपने 197 रुपये वाले प्लान में 70 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है. यानी इस प्लान में यूजर्स को दो महीने से अधिक वैलिडिटी का फायदा मिल रहा है. इसके साथ कंपनी इसमें कॉलिंग, डेटा और SMS का बेनेफिट भी दे रही है. यह प्लान लेने के शुरुआती 18 दिनों तक यूजर्स डेली 100 SMS भेज सकते हैं और देश में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं. डेटा की बात करें तो कंपनी शुरुआती 18 दिनों तक रोजाना 2GB डेटा ऑफर कर रही है. इस प्लान की डेली लागत लगभग 3 रुपये पड़ती है.

ये भी पढ़ें-

iPhone 16e की बिक्री हुई शुरू, ये हैं सबसे सस्ते आईफोन को खरीदने और न खरीदने के कारण

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version