YouTube to let users choose Audio Quality of Video Testing this New Feature
YouTube एक कमाल के नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है. यह फीचर आने के बाद यूजर्स के पास ऑडियो क्वालिटी एडजस्ट करने का ऑप्शन आ जाएगा. यूट्यूब ऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में एक ऐसा कोड देखा गया है, जिससे पता चला है कि यूजर वीडियो क्वालिटी के अलावा ऑडियो क्वालिटी को भी अपनी पसंद के अनुसार सेट कर सकेंगे. बता दें कि पिछले काफी समय से इस फीचर की मांग की जा रही थी.
अभी सिर्फ वीडियो क्वालिटी एडजस्ट करने का फीचर
YouTube पर सिर्फ वीडियो क्वालिटी एडजस्ट करने का ऑप्शन है और इसका ऑडियो क्वालिटी पर कोई असर नहीं होता. इसका मतलब है कि भले ही आप हाई-क्वालिटी में वीडियो देख रहे हों, लेकिन इसकी ऑडियो क्वालिटी उतनी ही रहेगी, जितनी अपलोडर ने सेट की है और यूट्यूब ने इसे फिक्स किया हुआ है. अगर कोई यूजर 144p पर वीडियो देख रहा था तो भी Opus 251 ऑडियो फॉर्मेट मिलता है और 1080p पर भी ऑडियो फॉर्मेट सेम रहता है. जानकारी के लिए बता दें कि Opus एक ऑडियो कोडिंग फॉर्मेट है और 251 कोडेक ऑप्शन का नाम है. यह 128kbps बिटरेट पर 48KHz ऑडियो के बराबर होती है.
यूजर को मिलेंगे ऑडियो क्वालिटी के ये तीन ऑप्शन
नए फीचर में यूजर के पास यूट्यूब वीडियो की ऑडियो बिटरेट सेलेक्ट करने के तीन ऑप्शन होंगे. इनमें पहला ऑप्शन ऑटो होगा. यह इंटरनेट स्पीड के हिसाब से ऑडियो क्वालिटी को एडजस्ट कर देगा. दूसरा नॉर्मल ऑप्शन होगा. इसमें स्टैंडर्ड ऑडियो क्वालिटी मिलेगी. तीसरा ऑप्शन हाई होगा. इसमें अधिक बिटरेट ऑप्शन के साथ बेहतर क्लैरिटी मिलेगी. हालांकि, अभी तक की जानकारी के मुताबिक, यह फीचर केवल प्रीमियम सब्सक्रिप्शन वाले सब्सक्राइबर्स को ही मिलेगा. दरअसल, कंपनी अपने प्रीमियम सब्सक्राइबर को ज्यादा फायदे देना चाहती है. इसलिए ऑडियो क्वालिटी सेलेक्ट करने वाला फीचर केवल पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है.
यह भी पढ़ें-
MP Assistant Professor Jobs 2025, check how to apply till 26 March 2025 at mppsc.mp.gov.in
Click here to check out more news:
Most Viewed Blogs
Latest Jobs in India
Technology News
Latest Jobs in India
Technology News