Tecno Spark Slim: पतले फोन लाने वाली कंपनियों में अब TECNO भी शामिल हो गई है. कंपनी ने कहा है कि वह अगले हफ्ते मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में SPARK Slim कॉन्सेप्ट फोन को पेश करेगी. इस डिवाइस को अल्ट्रा-थिन कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया जाएगा. इस फोन की मोटाई बेशक कम होगी, लेकिन इसमें किसी भी तरह के फीचर्स के साथ समझौता नहीं किया गया है. कंपनी का यह भी दावा है कि 5200 mAh की बैटरी के साथ आने वाला दुनिया का सबसे पतला फोन होगा.
5.75mm होगी मोटाई
SPARK Slim कॉन्सेप्ट फोन की मोटाई 5.75mm होगी. कंपनी ने एक पेंसिल के साथ इसकी मोटाई को कंपेयर किया है, जिसमें यह कॉन्सेप्ट फोन पतला नजर आ रहा है. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.78 इंच की 3D-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 4500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है. इसकी मदद से धूप में भी स्क्रीन पर कंटेट देखने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. कॉन्सेप्ट के रियर में 50MP+50MP लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 13MP का लेंस दिया गया है. विजुअल इफेक्ट के लिए इसमें इंटरेक्टिव लाइट बेंड लगा हुआ है. इसकी बॉडी की रिसाइकल्ड एल्युमिनियम और स्टेनलेस स्टील से तैयार किया गया है, जो प्रीमियम लुक के साथ एर्गोनॉमिक डिजाइन पेश करती है.
कॉन्सेप्ट फोन में होगी दमदार बैटरी
SPARK Slim कॉन्सेप्ट फोन में 5200mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का कहना है कि वह इस फोन के जरिए यह दिखाना चाहती है कि पतले फोन में भी दमदार बैटरी दी जा सकती है. कंपनी इसे ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस कर सकती है. हालांकि, अभी तक इस बारे में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है. अगले हफ्ते बार्सिलोना में MWC के दौरान यह कंपनी के स्टॉल पर हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस के लिए उपलब्ध होगा. बता दें कि यह अभी कॉन्सेप्ट है और इसके लॉन्च होने की कोई गारंटी नहीं है.
ये भी पढ़ें-
BSNL ने उड़ा दी Jio-Airtel की नींद, लगभग 4 रुपये की डेली लागत में दे रही सालभर की वैलिडिटी, डेटा भी छप्परफाड़