Samsung ने पिछले साल Galaxy Ring को लॉन्च किया था. इस छोटे-से डिवाइस में स्मार्टवॉच वाले कई फीचर मौजूद हैं. अब कंपनी इसे और मददगार बनाने के लिए इसमें नए फीचर्स जोड़ने जा रही है. एक पेटेंट से खुलासा हुआ है कि गैलेक्सी रिंग के नेक्स्ट-जेन मॉडल में टेंपरेचर मापने का फीचर दिया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी रिंग के जरिए ही यूजर को अलर्ट करने के तरीके भी खोज रही है.
रिंग में मिलेगा नया सेंसर
गैलेक्सी रिंग के मौजूदा मॉडल में एक टेंपरेचर सेंसर दिया गया है, लेकिन यूजर इसे अपनी मर्जी से ट्रिगर नहीं कर सकता. यह महिलाओं के मेंस्ट्रुअल साइकल का अंदाजा लगाने के लिए सोते वक्त उनके शरीर के तापमान को मापता है, लेकिन नए मॉडल में यह बदलने वाला है. नया सेंसर मिलने के बाद यूजर अपने मर्जी से इस फंक्शन को यूज कर सकता है. यह सेंसर रिंग के अंदर की तरफ लगा होगा और इसकी रीडिंग सैमसंग हेल्थ ऐप पर नजर आएगी.
दूसरों का टेंपरेचर भी माप सकेंगे यूजर
पेटेंट के डॉक्यूमेंट से पता चला है कि इस सेंसर की मदद से यूजर दूसरे लोगों का टेंपरेचर भी माप सकेंगे. इसके लिए उन्हें रिंग को दूसरे लोगों के माथे पर रखना होगा. नया सेंसर जोड़ने के अलावा सैमसंग रिंग के जरिए ही यूजर को अलर्ट करने के तरीके भी ढूंढ रही है. रिंग के मौजूदा मॉडल में कोई हेप्टिक मोटर या अलर्ट भेजने का कोई तरीका नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि आगामी मॉडल में कंपनी वाइब्रेट के जरिए यूजर्स को अलर्ट करने का फीचर भी जोड़ सकती है. अगर किसी यूजर का टेंपरेचर अधिक है और उसे मदद की जरूरत है तो यह रिंग वाइब्रेशन के जरिए उसे अलर्ट कर सकती है.
कब तक आ सकता है इस फीचर वाला मॉडल
यहां यह बता देना जरूरी है कि टेंपरेचर मापने का फीचर अभी तक पेटेंट के कागजों तक ही सीमित है. बिक्री के लिए इसके उपलब्ध होने की कोई गारंटी नहीं है. कई बार कंपनियां पेटेंट को भविष्य के लिए भी बचाकर रख सकती है. ऐसे में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई भी कयास लगा पाना बहुत जल्दबाजी होगी.
ये भी पढ़ें-
होली खेलने के दौरान Smartphone का ऐसे रखें ख्याल, अंदर नहीं घुसेगा पानी, रंगों से भी रहेगा सुरक्षित