Microsoft Skype to be shut down permanently soon know what is Microsoft new plan

admin
3 Min Read

Skype: Microsoft ने आधिकारिक रूप से Skype को बंद करने की घोषणा कर दी है. कंपनी के अनुसार, इसे 5 मई 2025 से पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. वहीं, इसके बंद के साथ ही Microsoft अब अपनी नई कम्युनिकेशन और कोलेबोरेशन सर्विस Microsoft Teams को प्रमोट करने पर फोकस कर रहा है.

Microsoft ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “हम अपने फ्री कंज्यूमर कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म को सरल बना रहे हैं ताकि यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से उन्हें बेहतर सेवाएं दे सकें. इसी के तहत, हम मई 2025 में Skype को रिटायर कर रहे हैं और अपने आधुनिक कम्युनिकेशन हब, Microsoft Teams (Free) पर फोकस कर रहे हैं.”

Skype से Teams पर शिफ्ट होने की प्रक्रिया शुरू

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Microsoft अगले तीन महीनों में Skype यूजर्स को धीरे-धीरे Teams पर शिफ्ट करने की योजना बना रही है. कंपनी ने Teams के लॉन्च के बाद से ही यूजर्स को इस नए प्लेटफॉर्म पर आने के लिए प्रेरित किया है.

Microsoft का कहना है कि Skype यूजर्स अपने मौजूदा अकाउंट से सीधे Microsoft Teams में लॉग इन कर सकते हैं. लॉगिन करने के बाद उनके सभी चैट्स, कॉन्टैक्ट्स और डेटा अपने आप Teams में ट्रांसफर हो जाएंगे जिससे वे वहीं से बातचीत जारी रख सकते हैं जहां उन्होंने छोड़ा था.

Skype यूजर्स के पास बचे विकल्प

Skype के बंद होने से पहले यूजर्स के पास दो ऑप्शन होंगे.

Microsoft Teams पर मुफ्त में माइग्रेट करना: Skype यूजर्स अपने पुराने अकाउंट से Teams में लॉग इन कर सकते हैं. लॉगिन करते ही उनकी सभी चैट्स, कॉन्टैक्ट्स और डेटा अपने आप ट्रांसफर हो जाएगा.

Skype डेटा को एक्सपोर्ट करना: जो यूजर्स Teams पर शिफ्ट नहीं होना चाहते वे अपने चैट्स, कॉन्टैक्ट्स और कॉल हिस्ट्री को एक्सपोर्ट कर सकते हैं.

इसके अलावा, यूजर्स 5 मई तक Skype और Teams दोनों का एक साथ उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ Teams ऐप डाउनलोड कर अपने Skype क्रेडेंशियल्स से लॉग इन करना होगा.

यह भी पढ़ें:

दमदार फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ एंट्री मारेगा Vivo को बजट 5G फोन! जानें पूरी जानकारी

Share this Article
Leave a comment