Lenovo एक कमाल का लैपटॉप तैयार कर रही है. आगामी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में इसका कॉन्सेप्ट पेश किया जा सकता है. इस लैपटॉप को कभी बिजली की जरूरत नहीं पडे़गी और इसे सौर ऊर्जा से चार्ज होता रहेगा. यह दुनिया का पहला ऐसा लैपटॉप होगा. बताया जा रहा है कि इस लैपटॉप में सोलर सेल्स से बनी स्पेशल लिड का इस्तेमाल किया जाएगा. इसे इस तरह डिजाइन किया जाएगा कि यह यूज करते समय या लैपटॉप के बंद रहने के दौरान भी इसे चार्ज करती रहेगी.
सीमित जानकारी आई सामने
लेनोवो के इस कॉन्सेप्ट को को लेकर अभी तक सीमित जानकारी ही सामने आई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी का योगा-ब्रांडेड यह लैपटॉप पतले आकार और हल्के वजन में आएगा. अभी इसके सिर्फ कॉन्सेप्ट होने की जानकारी है. इसका मतलब है कि इसे खरीदने के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. यह भी जरूरी नहीं होता है कि कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किए गए डिवाइसेस को कंपनियां बेचने के लिए भी उपलब्ध करवाएं. ऐसे में इसकी उपलब्धता को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
पहले भी आ चुके हैं सोलर-पावर्ड डिवाइसेस
यह पहली बार नहीं है, जब किसी सोलर-पावर्ड डिवाइस का कॉन्सेप्ट पेश किया जा रहा है. पहले भी स्मार्टफोन और दूसरे डिवाइस में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा चुका है, लेकिन कम पावर जनरेशन के कारण ये कामयाब नहीं हुए. इस वजह से कम एनर्जी की जरूरत वाले डिवाइस जैसे कैलकुलेटर और वॉचेज आदि में ही सोलर-पावर्ड चार्जिंग का इस्तेमाल हो रहा है. चूंकि लेनोवो यह कॉन्सेप्ट पेश कर रही है तो ऐसा हो सकता है कि उसने सोलर टेक्नोलॉजी को लेकर कोई बड़ी कामयाबी हासिल कर ली हो.
कई कॉन्सेप्ट पेश कर चुकी है Lenovo
पिछले कुछ सालों में Lenovo कई डिवाइसेस के कॉन्सेप्ट पेश कर चुकी हैं. इनमें रोल होने वाली स्क्रीन वाला लैपटॉप, रोल हो सकने वाला स्मार्टफोन और टू-वे सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन आदि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
ChatGPT के छूटेंगे पसीने! Meta ने कर ली बड़ी तैयारी, अब करेगी यह काम