iPhone 16e Sale: ऐपल ने 19 फरवरी को iPhone 16e लॉन्च किया था. 21 फरवरी से इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए थे और आज यानी 28 फरवरी से इसकी सेल शुरू हो रही है. सेल शुरू होने से पहले ऐपल ने इस फोन पर भारी डिस्काउंट का ऐलान किया है, जिसके बाद इसकी कीमत 10,000 रुपये तक कम हो गई है. आइए जानते हैं कि इस ऑफर का फायदा कैसे उठाया जा सकता है.
iPhone 16e पर मिल रही 10,000 रुपये की छूट
भारत में ऐपल के ऑफिशियल डिस्ट्रीब्यूटर रेडिंगटन ने iPhone 16e की खरीद पर शानदार ऑफर देने का ऐलान किया है, जिसके बाद इस आईफोन की शुरुआती कीमत 50,000 रुपये से भी कम हो जाती है. इस ऑफर में ICICI बैंक, कोटेक महिंद्रा बैंक और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 59,900 रुपये से घटकर 55,900 रुपये रह जाती है. इसके अलावा फोन एक्सचेंज करने पर भी 6,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस तरह पुराना फोन देकर iPhone 16e पर 6,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का फायदा उठाया जा सकता है. इससे इसकी शुरुआती कीमत 49,900 रुपये रह जाती है. बता दें कि पुराने फोन की कीमत उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी.
क्या हैं iPhone 16e फीचर्स?
iPhone 16e में ऐपल ने मॉडर्न डिजाइन दिया है. यह 6.1 इंच की OLED स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें फेसआईडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ऐपल ने इस डिवाइस में म्यूट स्विच को नई एक्शन बटन से रिप्लेस कर दिया है और चार्जिंग के लिए इसमें लाइटनिंग पोर्ट की जगह USB-C पोर्ट मिलता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसे A18 चिपसेट से लैस किया गया है. इसका मतलब है कि यह ऐपल इंटेलीजेंस को सपोर्ट करता है. इसके रियर में 48MP का सिंगल कैमरा और फ्रंट में 12MP का सेंसर दिया गया है.
क्या है कीमत?
कंपनी ने इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की 69,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की 89,900 रुपये रखी है. इसकी बिक्री आज सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी और इसे देशभर के रेडिंगटन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
BSNL के इस प्लान ने मचाया कहर! 3 रुपये से भी कम डेली लागत, लंबी वैलिडिटी समेत मिल रहे ये बेनेफिट