iPhone 16e की भारत में बिक्री शुरू हो गई है. इसे 19 फरवरी को लॉन्च किया गया था और यह फिलहाल सबसे सस्ता आईफोन है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 59,000 रुपये रखी गई है. हालांकि, कुछ डिस्काउंड और ट्रेड-इन डील के बाद ग्राहकों को इसके लिए थोड़ी कम कीमत चुकानी पड़ेगी. कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कीमत को देखकर विदेशों से आईफोन मंगवाते हैं. अगर आप भी उनमें से हैं तो जान लेते हैं कि दुबई और अमेरिका समेत अलग-अलग स्थानों पर इसकी क्या कीमत है.
भारत में क्या है iPhone 16e के सभी मॉडल्स के दाम?
भारत में iPhone 16e के 128GB वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की 69,900 और 512GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये रखी गई है. कुछ बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसी तरह ट्रेड-इन डील्स से भी 6,000-7,000 रुपये और बचाए जा सकते हैं. इस तरह iPhone 16e का बेस वेरिएंट 50,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है.
अमेरिका में है सबसे सस्ता
अमेरिका में iPhone 16e के बेस वेरिएंट की कीमत 599 डॉलर (लगभग (52,300 रुपये) है. यह इसकी सबसे सस्ती शुरुआती कीमत है. इसी तरह जापान में इसके लिए 58,200 रुपये चुकाने होंगे. इन दोनों ही देशों में सबसे सस्ते आईफोन के लिए कम कीमत चुकानी होगी. दूसरी तरफ दुबई में इसकी कीमत 2,599 दिरहम (लगभग 62,000 रुपये) है, जो भारत से ज्यादा है. इसी तरह यूनाइटेड किंगडम में भी इसके लिए भारत से अधिक दाम चुकाने पड़ेंगे. यूनाइटेड किंगडम में iPhone 16e के बेस वेरिएंट के दाम लगभग 66,999 रुपये है.
ये हैं iPhone 16e के फीचर्स
iPhone 16e 6.1 इंच की OLED स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें फेसआईडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ऐपल ने इस डिवाइस में म्यूट स्विच को नई एक्शन बटन से रिप्लेस कर दिया है और चार्जिंग के लिए इसमें लाइटनिंग पोर्ट की जगह USB-C पोर्ट मिलता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसे A18 चिपसेट से लैस किया गया है. यह ऐपल इंटेलीजेंस को सपोर्ट करता है. इसके रियर में 48MP का सिंगल कैमरा और फ्रंट में 12MP का सेंसर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
BSNL ने उड़ा दी Jio-Airtel की नींद, लगभग 4 रुपये की डेली लागत में दे रही सालभर की वैलिडिटी, डेटा भी छप्परफाड़