iphone 15 pro models to get visual intelligence feature in upcoming update

admin
3 Min Read

Apple ने iPhone यूजर्स की मौज कर दी है. कंपनी ने ऐलान किया है कि अब iPhone 15 प्रो और प्रो मैक्स जैसे पुराने मॉडल में भी iPhone 16 सीरीज वाला विजुअल इंटेलीजेंस फीचर मिलने जा रहा है. अपकमिंग सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद यूजर्स इसका मजा ले पाएंगे. अभी तक यह फीचर केवल iPhone 16 सीरीज के डिवाइसेस में ही मिलता है. अब इसका दायरा बढ़ाया जा रहा है. आइए जानते हैं कि यह फीचर क्या काम करता है.

ऐपल का विजुअल इंटेलीजेंस फीचर

इस फीचर की मदद से यूजर किसी ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट पर कैमरा फोकस कर उसकी जानकारी ले सकते हैं. यह ऑब्जेक्ट की सारी जानकारी दिखा सकता है और यूजर टेक्स्ट को ट्रांसलेट भी कर सकते हैं. इसके अलावा यह किताबों की समरी पेश करने, कुत्तों की नस्ल पहचानने जैसे काम भी कर सकता है. यह किसी विदेशी लैंग्वेज को ट्रांसलेट कर सकता है और इसके लिए यूजर्स को किसी अन्य ऐप पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती. इसकी सर्च कैपेबिलिटी बढ़ाने के लिए इसमें गूगल और ChatGPT को इंटीग्रेट किया गया है.

ऐसे कर पाएंगे यूज

iPhone 15 प्रो यूजर एक्शन बटन या कंट्रोल सेंटर से इस फीचर को एक्सेस कर पाएंगे. बता दें कि कंपनी ने iPhone 16 में भी यह फीचर दिया है और इसमें भी यूजर बिना कैमरा बटन के इसका फायदा उठा पाएंगे. iPhone 16 सीरीज में इसे एक्सेस करने के लिए डेडिकेटेड कैमरा बटन मिलता है. iPhone 15 प्रो यूजर्स को भी यह फीचर देने से पता चलता है कि विजुअल इंटेलीजेंस को एक्सेस करने के लिए डेडिकेटेड कैमरा बटन की जरूरत नहीं है.

कब तक आ सकता है यह फीचर?

ऐपल ने अभी तक पुराने यूजर्स के लिए इस फीचर को रोलआउट करने की तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह iOS 18.4 अपडेट के साथ रोलआउट हो सकता है. यह अपडेट अप्रैल में आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

iPhone 17 सीरीज में मिलेगी फास्ट कनेक्टिविटी, Apple कर रही है यह खास तैयारी

Share this Article
Leave a comment