Instagram plant to launch Reels as separate app to counter tiktok here is detail

admin
3 Min Read

Instagram ने TikTok को टक्कर देने के लिए एक धांसू प्लान बनाया है. बताया जा रहा है कि कंपनी Reels को एक अलग ऐप के तौर पर लॉन्च कर सकती है. दरअसल, अमेरिका में टिकटॉक पर पाबंदी का डर मंडरा रहा है. इसे देखते हुए मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम रील्स के लिए एक अलग ऐप ला सकती है. इसमें सिर्फ शॉर्ट-फॉर्म वीडियोज होंगे. इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने कंपनी के स्टाफ को यह जानकारी दी है.

इंस्टाग्राम का जरूरी हिस्सा बन गई है रील्स

इंस्टाग्राम के दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स हैं और इनमें से कई ऐसे हैं, जो केवल रील्स के लिए इंस्टाग्राम पर आते हैं. इंस्टाग्राम के अधिकतर यूजर्स प्लेटफॉर्म पर अपना आधे से अधिक समय केवल रील्स देखते हुए बिताते हैं. पूरी दुनिया में रोजाना 1.76 करोड़ घंटों के बराबर रील्स देखी जाती हैं. ऐसे में कंपनी एक बड़ा कदम उठाते हुए रील्स को अलग ऐप के तौर पर भी लॉन्च कर सकती है. हालांकि, इंस्टाग्राम के मालिकाना हक वाली कंपनी मेटा ने इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. 
रील्स को अलग ऐप के तौर पर लॉन्च करने के पीछे का एक बड़ा कारण अमेरिका में टिकटॉक का अनिश्चित भविष्य है, जहां अभी तक इसके मालिकाना हक को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है.

एडिटिंग ऐप भी लाने वाली है मेटा

मेटा ने पिछले महीने एक वीडियो एडिटिंग ऐप लाने का भी ऐलान किया था. टिकटॉक के मालिकाना हक वाली कंपनी बाइटडांस भी कैपकट नाम से एक वीडियो एडिटिंग ऐप पेश करती है. माना जा रहा है कि इसे टक्कर देने के लिए कंपनी नई ऐप लाने की योजना बना रही है. बता दें कि मेटा ने 2018 में भी Lasso नाम से एक वीडियो शेयरिंग ऐप लॉन्च की थी. इसे टिकटॉक को टक्कर देने के लिए लाया गया था, लेकिन यह सफल नहीं पाई और बाद में कंपनी ने इसे बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें-

अपने दिमाग को रखना है जवान? मोबाइल में कर लें यह काम, फोकस भी बढ़ेगा

Share this Article
Leave a comment