How to keep smartphone safe while playing holi keep these tips in mind
रंगों का त्यौहार होली नजदीक आ गया है. होली खेलते वक्त अगर Smartphone जेब में हो तो इस पर रंग और पानी आदि गिरने का डर रहता है. अब फोन इतना जरूरी हो गया है कि इसे साथ रखे बिना मुश्किल हो जाती है. ऐसे में होली पर फोन को रंग और पानी से बचाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप फोन को पानी और रंग से बचा पाएंगे.
वाटरप्रूफ पाउच करें यूज
होली के दौरान फोन को साथ रखने के लिए वाटरप्रूफ पाउच यूज करें. यह प्लास्टिक कवर होता है, जिसमें फोन की स्क्रीन आसानी से नजर आती है. यह जरूरी मैसेज और नोटिफिकेशन पढ़ने में मदद करता है, साथ ही फोन को भीगने या रंग में रंगने से भी बचाता है. कम कीमत वाला यह प्रोडक्ट आसानी से मिल जाता है.
वाटरप्रूफ केस
वाटरप्रूफ केस भी फोन को पानी और दूसरे लिक्विड से बचाने का अच्छा जरिया है. ये फोन के ऊपर पूरी तरह फिट हो जाते हैं और इन्हें बिना किसी झंझट के कैरी किया जा सकता है. हालांकि, इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है, लेकिन ये फोन को भीगने से बचाने में मददगार साबित होते हैं.
प्लास्टिक से करें कवर
अगर होली खेलते वक्त आपको कहीं बाहर जाना पड़ जाए और आपके पास वाटरप्रूफ कवर या केस मौजूद न हो तों फोन को अच्छी तरह से प्लास्टिक से कवर कर लें. इससे यह भीगने से बच सकेगा. इसके अलावा होली के दौरान फोन को शर्ट की जेब में न रखें. अगर कोई पानी या रंग फेंकता है तो यह सीधा फोन पर जा सकता है, जिससे नुकसान होने का खतरा रहता है.
सूखे रंग भी बचाएं
होली के दौरान फोन को सिर्फ पानी से ही नहीं बल्कि सूखे रंग से भी बचाना है. सूखा रंग बहुत बारीक होता है और यह फोन के चार्जिंग पोर्ट या ऑडियो जैक में घुस सकता है. कई मोबाइल कवर में पोर्ट और जैक कवर भी होते हैं. इसलिए ऐसे कवर का इस्तेमाल कर फोन को खराब होने से बचाया जा सकता है.
Click here to check out more news:
Most Viewed Blogs
Latest Jobs in India
Technology News
Latest Jobs in India
Technology News