govt warns peopel of fake lucky draw luring people in name of India Post
Social Media पर India Post (भारतीय डाक) के नाम पर एक फर्जी लकी ड्रॉ चल रहा है. एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीय डाक की 170वीं वर्षगांठ के मौके पर हर किसी के पास शानदार उपहार जीतने का मौका है. रिवॉर्ड को क्लेम करने के लिए कंटिन्यू करने को कहा जा रहा है. अगर आपके सामने भी ऐसी कोई पोस्ट या मैसेज आया है तो सावधान हो जाने की जरूरत है. सरकार ने इसे स्कैम बताया है.
सरकार ने दी यह सलाह
पीआईबी फैक्ट चेक ने इस फर्जी दावे की पोल खोली है. पीआईबी ने बताया कि भारतीय डाक के नाम पर एक फेक लकी ड्रॉ चलाया जा रहा है. इसमें फ्री गिफ्ट्स का लालच दिखाकर लोगों से उनकी पर्सनल जानकारी चुराई जा रही है. यह एक स्कैम है और यह भारतीय डाक से संबंधित नहीं है. सरकार ने लोगों से सावधान रहते हुए ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचने को कहा है.
स्कैमर्स इस लुभावने विज्ञापन के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाने की ताक में है. इस पोस्ट के साथ एक फॉर्म अटैच किया गया है. इसमें दिए गए सवालों का जवाब देने पर लोगों को गिफ्ट जीतने का लालच दिया जा रहा है. असल में यह लोगों की पर्सनल जानकारी चुराने की कोशिश है.
ऐसे स्कैम से कैसे बचें?
-
- सोशल मीडिया पर दिखने वाले किसी भी लुभावने विज्ञापन के लालच में न आएं.
-
- लालच देने या बड़े-बड़े दावे करने वाली किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें.
-
- किसी भी अनजान या संदिग्ध व्यक्ति से आए मैसेज या ईमेल में दिए गए लिंक या अटैचमेंट को ओपन न करें.
-
- किसी भी संदिग्ध या अनजान व्यक्ति के साथ OTP समेत पर्सनल जानकारी शेयर न करें.
-
- अगर आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं तो तुरंत संबंधित एजेंसियों से संपर्क करें. शुरुआती कुछ मिनटों में नुकसान रोका जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
OLA Electric stores see raids, seizures on flouting India rules
Click here to check out more news:
Most Viewed Blogs
Latest Jobs in India
Technology News