bsnl offers 70 days validity with calling and data benefits under daily cost of 3 rupees

admin
3 Min Read

BSNL Recharge Plan: देश की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने सस्ते रिचार्ज प्लान के कारण मशहूर है. यही वजह है कि निजी कंपनियों के महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान ग्राहक BSNL की सेवाएं ले रहे हैं. आज हम आपको कंपनी के एक शानदार प्लान की जानकारी लेकर आए हैं, जो 3 रुपये से भी कम की लागत में 70 दिनों की लंबी वैलिडिटी समेत कई दूसरे बेनेफिट ऑफर कर रहा है.

BSNL का 197 रुपये का प्लान

BSNL अपने 197 रुपये वाले प्लान में 70 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है. यानी इस प्लान में यूजर्स को दो महीने से अधिक वैलिडिटी का फायदा मिल रहा है. इसके साथ कंपनी इसमें कॉलिंग, डेटा और SMS का बेनेफिट भी दे रही है. यह प्लान लेने के शुरुआती 18 दिनों तक यूजर्स डेली 100 SMS भेज सकते हैं और देश में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं. डेटा की बात करें तो कंपनी शुरुआती 18 दिनों तक रोजाना 2GB डेटा ऑफर कर रही है. 

इन लोगों के लिए काम का प्लान

यह प्लान उन लोगों के लिए काम का है, जो BSNL कनेक्शन को सेकेंडरी सिम के तौर पर इस्तेमाल करते हैं या जिन्हें अपना नंबर एक्टिव रखने के लिए लंबी वैलिडिटी की जरूरत है. 3 रुपये से भी कम की डेली लागत में यह प्लान 70 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है. 

जल्द ही 4G सर्विस शुरू करने वाली है कंपनी

BSNL ने जल्द ही 4G सर्विस शुरू करने की योजना बनाई है. इसके लिए कंपनी ने देशभर में एक लाख टावर लगाने का टारगेट रखा है, इनमें से 80,000 टावर लगाए जा चुके हैं. केरल में यह काम सबसे तेजी से चल रहा है और यहां केवल 4 प्रतिशत टावर लगाने बाकी रहे हैं. 31 मार्च तक यह काम पूरा होने की उम्मीद की जा रही है. नए टावर लगने से BSNL की कॉल कनेक्टिविटी भी बेहतर हो रही है.

ये भी पढ़ें-

YouTube पर होगा बड़ा बदलाव, सीन या डायलॉग के बीच नहीं आएंगे Ads, दर्शकों के साथ-साथ क्रिएटर्स को भी होगा फायदा

Share this Article
Leave a comment