Babies poop after feeding because of the gastrocolic reflex read full article in hindi

admin
4 Min Read

घर में छोटे बच्चे की किलकारी किसी स्वर्ग से कम नहीं होता है. न्यू बॉर्न बेबी को खास ख्याल रखने की जरूरत पड़ती है. उनकी इम्युनिटी इतनी कमजोर होती है कि उन्हें खाने-पीने से लेकर पॉटी करने का तक भी खास ख्याल रखना पड़ता है. आज हम आज कुछ अलग हटकर बात करेंगे. आज हम विस्तार से बात करेंगे कि न्यू बॉर्न बेबी  दूध पीने के तुरंत बाद पॉटी कर देता है? ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या ऐसा करने से बच्चे के शरीर में सही मात्रा में पोषक तत्व पहुंच पाता है?

दूध पीने के पॉटी होना नॉर्मल है

हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि बच्चा दूध पीने के बाद पॉटी करता है तो यह बेहद नॉर्मल है. अगर आपका बच्चा भी ऐसा कुछ कर रहा है तो इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल, बच्चा जब दूध पीता है उसके शरीर में गैस्ट्रोकोलिक जनरेट होता है. ऐसा करने से बच्चे के दिमाग को सिग्नल मिलता है कि उसका पेट भर चुका है और अब उसे पॉटी करने के लिए तैयार हो जाना चाहिए.

दूध पीने के तुरंत बाद पॉटी क्यों करता है?

शिशु पाचन रिफ्लेक्स: न्यू बॉर्न बेबी का पाचन तंत्र बिल्कुल भी तैयार नहीं होता है. बच्चे का आंत  गैस्ट्रोकोलिक रिफ्लेक्स मजबूत होता है. जब बच्चा कुछ भी खाता है तो उसका पाचन तंत्र पॉटी निकालने में मदद करता है. 

छोटा पेट: न्यू बॉर्न बेबी का पेट एकदम छोटा सा होता है. ऐसी स्थिति में वह मां का दूध या फॉर्मूला मिल्क जल्दी पचा लेते हैं. जिसका साफ अर्थ है कि दूध पीने के पचने के बाद जो भी बचता है वह पचा लेता है. जो पॉटी के रूप में निकलता है. 

ये भी पढ़ें: स्पेस से लौटने के बाद इन गंभीर बीमारियों का शिकार होते हैं एस्ट्रोनॉट्स, ये हैं लक्षण

अगर बच्चा दूध पीने के बाद तुरंत पॉटी कर दे रहा है तो इसका साफ अर्थ है कि उसका पाचन तंत्र अच्छे तरीके से काम कर रहा है. खासकर अगर कोई बच्चा ब्रेस्टफीडिंग पर रहता है तब. हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि जो बच्चे अपनी मां का दूध पीते हैं वह दिन में 10-12 बार पॉटी करते हैं. इसमें घबराने की कोई बात नहीं है.  डाक्टर के मुताबिक हर बच्चे का पाचन तंत्र अलग-अलग होता है. कुछ बच्चे खाने के तुरंत बाद पॉटी करते हैं. ऐसी स्थिति में फैमिली वाले को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

ये भी पढ़ें: चार साल के बच्चे ने बहन को डोनेट किए स्टेम सेल्स, कम से कम किस उम्र में कर सकते हैं यह काम?

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Share this Article
Leave a comment