महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष, आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने 1991 से लेकर वर्तमान तक मोबाइल फोन के डेवलपमेंट को दिखाया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने सेल फोन की इस अदभुत यात्रा पर अपने विचार भी शेयर किए. आनंद महिंद्रा का मानना है कि ऐसा भी दिन आएगा, जब मोबाइल मनुष्य के दिमाग में फिट किए जा सकेंगे. बता दें कि आनंद महिंद्रा अक्सर सोशल मीडिया पर प्रभावित करने वाले वीडियो को शेयर करते रहते हैं और साथ ही इनोवेशन पर अपने विचार व्यक्त करते दिखाई देते हैं.
1991 से अब तक कैसा रहा बदलाव का सफर
आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें दिखाया गया है कि कैसे 1991 से मोबाइल फोन ने विभिन्न चरणों में बदलाव देखा है, जिससे वे आज के स्मार्टफोन तक पहुंचे हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘हां, मैंने सर्वव्यापी सेल फोन के इन सभी रूपों को देखा है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं इतना लंबा जीना चाहूंगा कि एक सेल फोन हमारे मस्तिष्क में स्थापित और प्रत्यारोपित हो जाए!” आनंद महिंद्रा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, कई यूजर्स ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
Fascinating
Yes, I’ve been around long enough to witness each and every one of these avatars of the ubiquitous cell phone.
But I’m not sure I want to be around long enough to see a cellphone be installed and implanted in our brains!
— anand mahindra (@anandmahindra) February 19, 2025
समय समय पर शेयर करते हैं वीडियो
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब महिंद्रा ने तकनीकी इनोवेशन पर अपने विचार शेयर किए हैं. इससे पहले मई 2024 में उन्होंने IIT छात्रों द्वारा विकसित फ्लाइंग टैक्सी प्रोजेक्ट को शेयर किया था. पिछले साल अगस्त में, उन्होंने एक चीनी व्यक्ति द्वारा विकसित मच्छर मारने वाली डिवाइस का वीडियो शेयर किया था, जिसे उन्होंने घरों के लिए “आयरन डोम” की तरह बताया था.
ये भी पढ़ें-
भारत से सस्ता या महंगा? पाकिस्तान में Apple iPhone 16e की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!