अब WhatsApp पर स्टेटस शेयर करना और भी मजेदार होने वाला है. दरअसल, कंपनी एक नया फीचर ला रही है, जिसके बाद यूजर्स अपने स्टेटस में स्टिकर फोटो एड कर सकेंगे. यह फीचर यूजर को अलग-अलग स्टेटस लगाने की जगह एक ही स्टेटस में स्टिकर जैसी कई इमेजेज लगाने की सुविधा देगा. कुछ बीटा यूजर्स के लिए यह फीचर उपलब्ध हो गया है. आइए जानते हैं कि यह फीचर कैसे काम करेगा.
ऐसे काम करेगा नया फीचर
इंस्टाग्राम पर यह फीचर पहले से मौजूद है. यह यूजर्स को स्टेटस में फोटो और वीडियो पर एडिशनल इमेज लगाने की सुविधा देता है. इससे स्टेटस को क्रिएटिव और मजेदार बनाया जा सकता है. जब यूजर किसी फोटो या वीडियो पर स्टिकर फोटो लगाएंगे, तब WhatsApp उन्हें कई सर्कल, हार्ट, रेक्टेंगुलर और स्टार आदि कई शेप दिखाएगी. यूजर्स इनमें से अपनी मनपसंद शेप चुन सकेंगे. एक बार स्टिकर फोटो और शेप चुनने के बाद इन्हें रिसाइज और मूव करने का भी ऑप्शन मिलेगा. इसकी मदद से यूजर इन स्टिकर्स को अपने फोटो या वीडियो पर मनचाही जगह पर लगा सकेंगे.
अभी इन यूजर्स के लिए उपलब्ध है यह फीचर
यह फीचर अभी कुछ बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है. माना जा रहा है कि इसे पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा और आने वाले दिनों में यह सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा. WhatsApp के लेटेस्ट फीचर्स का फायदा उठाने के लिए ऐप को समय-समय पर अपडेट करते रहें.
WhatsApp पर जल्द मिलेगी UPI Lite की सर्विस
WhatsApp भारत में अपनी पेमेंट फंक्शनलिटी में UPI Lite को शामिल करने जा रही है. इससे यूजर्स के लिए पेमेंट करना आसान हो जाएगा. UPI Lite का इस्तेमाल आमतौर पर कम रकम वाली ट्रांजेक्शन के लिए होता है और इसमें कोर-बैंकिंग सिस्टम की जरूरत नहीं होती. यह फीचर आने के बाद WhatsApp से ट्रांजेक्शन करना आसान हो जाएगी और यूजर्स को बार-बार पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ये भी पढ़ें-
पेंसिल से भी पतला होगा यह फोन, 5200 mAh की दमदार बैटरी के साथ मिलेगा जबरदस्त कैमरा सेटअप, जानें डिटेल