Apple iPhone 16e launched with 6.1 inch OLED screen and action button know features and price
Apple iPhone 16e: Apple ने आज अपना नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन iPhone 16e लॉन्च किया है. यह iPhone 16 सीरीज़ का लेटेस्ट मॉडल है जिसमें 6.1-इंच की OLED स्क्रीन और A18 चिप दी गई है. नया iPhone 16e, iPhone 15 Pro (2023) और iPhone 16 सीरीज़ की तरह Apple Intelligence फीचर्स को सपोर्ट करता है. इसमें 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और एक प्रोग्रामेबल एक्शन बटन दिया गया है.
iPhone 16e Specifications
Meet iPhone 16e. Built for Apple Intelligence and powered by A18 — the latest-generation chip — it comes packed with a 48MP Fusion camera, supersized battery life and a durable design.— Apple (@Apple) February 19, 2025
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस फोन में 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED (1,170×2,532 पिक्सल) डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. स्क्रीन की मजबूती के लिए Apple Ceramic Shield का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा फोन में 3nm A18 चिप प्रोसेसर दिया हुआ है जो पहली बार iPhone 16 में इस्तेमाल किया गया था. डिवाइस में अधिकतम 512GB तक की स्टोरेज दी गई है.
कैमरा सेटअप
फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने iPhone 16e में 48MP का सिंगल कैमरा उपलब्ध कराया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आता है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. इसमें Face ID सपोर्ट है जबकि आपको बता दें कि iPhone SE (3rd Gen) में टच ID दिया गया था. फोन में स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं. साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC और GPS सपोर्ट जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं. इस फोन में Apple का Emergency SOS via Satellite सपोर्ट भी दिया हुआ है. इस फोन में USB Type-C पोर्ट दिया हुआ है जो 18W के वायर्ड चार्जिंग और 7.5W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. ये फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि ये धूल और पानी से भी नहीं खराब होता है. इस फोन का वजन 167 ग्राम है.
कितनी है कीमत
कीमत की बात करें तो कंपनी ने भारत में iPhone 16e के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये रखी है. इसके अलावा, इसके 256GB वेरिएंट की कीमत ₹69,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत ₹89,900 रुपये रखी गई है. फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग 21 फरवरी 2025 से शुरू होगी. वहीं, इस फोन की सेल 28 फरवरी 2025 से शुरू की जाएगी. कंपनी ने इस फोन को ब्लैक और व्हाइट जैसे दो रंगों में बाजार में उतारा है.
यह भी पढ़ें:
Samsung Galaxy S26 may have 324mp main camera with under display camera for selfi
Click here to check out more news:
Most Viewed Blogs
Latest Jobs in India
Technology News
Latest Jobs in India
Technology News