बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिले में ट्राईबल एरिया के विकास के लिए किए गए हैं अच्छे कार्य।
माननीय सदस्य, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, श्री निरूपम चाकमा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न।
माननीय सदस्य, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, श्री निरूपम चाकमा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जिले में अनुसूचित जनजातियों के कल्याण एवं विकास के लिए कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी।
जिला पदाधिकारी, श्री धर्मेन्द्र कुमार ने माननीय सदस्य, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। तदुपरांत माननीय सदस्य एवं जिला पदाधिकारी द्वारा समाहरणालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया गया।
पौधारोपण के पश्चात समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिला पदाधिकारी, श्री धर्मेन्द्र कुमार एवं अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, श्री कुमार रविन्द्र द्वारा पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से माननीय सदस्य को जिले में अनुसूचित जनजाति समुदाय की बेहतरी के लिए किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
समीक्षा के क्रम में माननीय सदस्य, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने कहा कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के समग्र विकास एवं कल्याण की दिशा में जिले में बेहतर कार्य किये गये हैं, इसे और अच्छे तरीके से करने की आवश्यकता है ताकि अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों का कल्याण एवं उत्थान ठीक तरीके से हो सके।
उन्होंने वीटीआर क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, ट्राईबल एरिया में डिग्री कॉलेज की स्थापना हेतु कार्रवाई करने, एकलव्य मॉडल विद्यालय की स्थापना करने सहित अन्य कई महत्वपूर्ण सुझाव जिला प्रशासन को दिए।
बैठक में उपस्थ्ति माननीय अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग, बिहार, श्री।शैलेन्द्र कुमार ने भी जनजातीय छात्रावास, नल-जल योजना सहित अन्य कई बिन्दुओं पर अपने सुझाव व्यक्त किए।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, श्री धर्मेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, डॉ0 शौर्य सुमन, पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।