यूपी में देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 PCS अधिकारियों के हुए तबादले

admin
2 Min Read

PCS Officer Transfer in UP:यूपी में योगी सरकार ने एक बार फ‍िर से अफसरों के तबादले कर दिए हैं. योगी सरकार ने 13 पीसीएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है. अपर जिलाधिकारी महोबा राम प्रकाश को अपर मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाया गया है. वहीं, मुख्‍य राजस्‍व अधिकारी प्रयागराज कुंवर पंकज को अपर जिलाधिकारी महोबा बनाया गया है.इन अफसरों का हुआ ट्रांसफरउप जिलाधिकारी उन्‍नाव नवीन चंद्र को अपर जिलाधिकारी मेरठ बनाया गया है. उप निदेशक पशुपालन निदेशालाय लखनऊ ज्‍योति राय को अपर जिलाधिकारी बलरामपुर बनाया गया है. अपर जिलाधिकारी बलरामपुर प्रदीप कुमार को उप निदेशक पशुपालन निदेशालय लखनऊ भेजा गया है. पीसीएस अफसर सुनन्‍दू सुधाकरन को अपर आयुक्‍त वाराणसी बनाया गया है. राकेश सिंह को सुल्‍तानपुर का एडीएम बनाया गया है. राजकुमार मित्‍तल को अपर जिलाधिकारी लखनऊ बनाया गया है.पवन कुमार को लखनऊ भेजा गयावहीं, पवन कुमार उपजिलाधिकारी बारांबकी को प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ बनाया गया है. राज कुमार यादव उपजिलाधिकारी महोबा को बाराबंकी को एडीएम न्‍यायिक बनाया गया है. मो. कमर को उप निदेशक महिला कल्‍याण निदेशालय लखनऊ बनाया गया है. राहुल कुमार यादव को झांसी नगर निगम का अपर नगर आयुक्‍त बनाया गया है. अंजली गंगवार को कासगंज एसडीएम पद से हटाकर लखनऊ भेजा गया है.

Share this Article
Leave a comment