
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में मौसम ने अब पूरी तरह से करवट ले ली है। पिछले कुछ दिनों की बारिश के बाद,अब प्रदेश में गुलाबी ठंड की शुरुआत हो गई है,जिससे शाम और सुबह के वक्त ठंडक का एहसास बढ़ गया है। मौसम विभाग (IMD)का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में आसमान तो साफ रहेगा,लेकिन तापमान में गिरावट जारी रहेगी।आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में यूपी के मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।अगले2दिन मौसम रहेगा साफ और शुष्कमौसम विभाग के मुताबिक,आज2नवंबर और कल3नवंबरको पश्चिमी और पूर्वी यूपी,दोनों ही हिस्सों में मौसम पूरी तरह से शुष्क और साफ बना रहेगा। इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है,लेकिन ठंडी हवाएं चल सकती हैं। आसमान साफ रहने से दिन में तो धूप खिलेगी,पर रातें अब धीरे-धीरे और ठंडी होने लगेंगी।4नवंबर को मौसम फिर लेगा करवटलगातार दो दिन मौसम साफ रहने के बाद4नवंबरको एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।IMDके पूर्वानुमान के अनुसार:पश्चिमी यूपी:कुछ इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं।पूर्वी यूपी:इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क ही बना रहेगा।आने वाला हफ्ता कैसा रहेगा?मौसम विभाग का कहना है कि4नवंबर को मामूली बदलाव के बाद5, 6और7नवंबरको प्रदेश में मौसम एक बार फिर शुष्क हो जाएगा। कुल मिलाकर,अगले एक हफ्ते तक मौसम का पैटर्न ऐसा ही बना रहेगा,जिसमें दिन के समय अच्छी धूप निकलेगी और शाम होते ही ठंड का एहसास होने लगेगा।पारा30डिग्री से नीचे,मुजफ्फरनगर सबसे ठंडाबीते दिनों हुई बारिश का असर तापमान पर साफ देखने को मिल रहा है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान30डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है। हाल ही में,बलिया में सबसे कम अधिकतम तापमान24डिग्री सेल्सियसदर्ज किया गया। वहीं,मुजफ्फरनगर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा,जहां न्यूनतम तापमान17.1डिग्री सेल्सियसतक लुढ़क गया।
