
News India Live, Digital Desk : अगर आप पंजाब में हैं और सुबह घर से निकलने का प्लान बना रहे हैं, तो जरा संभल जाइए! पंजाब का मौसम इन दिनों बिल्कुल ही डरावना हो गया है। ठंड तो थी ही, अब कोहरे (Fog) ने रही-सही कसर पूरी कर दी है। मौसम विभाग ने पंजाब के हालात को देखते हुए एक सख्त चेतावनी जारी की है।रेड अलर्ट जारी: मतलब खतरा ज्यादा हैमौसम विभाग ने पंजाब के 6 जिलों में ‘रेड अलर्ट’ (Red Alert) जारी किया है। जब रेड अलर्ट होता है, तो इसका मतलब है कि हालात काफी खराब हैं और आपको एक्स्ट्रा सावधानी बरतने की जरूरत है। इन 6 जिलों में इतना घना कोहरा छाने वाला है कि हाथ को हाथ दिखाई न दे। विजिबिलिटी (दृश्यता) जीरो के करीब हो सकती है।इसके अलावा, बाकी जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ रखा गया है। यानी ठंड और कोहरे की चादर पूरे पंजाब को अपनी चपेट में लेने वाली है।गाड़ी चलाने वाले ख़ास ध्यान देंसड़कों पर निकलना अभी किसी खतरे से कम नहीं है। कोहरे के कारण हाईवे पर विजिबिलिटी न के बराबर हो सकती है।धीरे चलें: अपनी गाड़ी की रफ्तार धीमी रखें।फॉग लाइट्स: अपनी फॉग लाइट्स (Fog Lights) और लो बीम का इस्तेमाल जरूर करें।समय: अगर बहुत जरूरी न हो, तो सुबह जल्दी और देर रात के सफर को टाल दें।ठंड अभी सताएगीकोहरे के साथ-साथ ‘शीत लहर’ (Cold Wave) भी हाड़ कपाने वाली होगी। सूरज देवता के दर्शन होना मुश्किल लग रहा है। बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की जरूरत है क्योंकि ऐसे मौसम में बीमार पड़ने का खतरा बढ़ जाता है।तो जनाब, अगर रजाई में बैठकर गरमा-गरम चाय की चुस्की लेने का मौका है, तो उसे हाथ से न जाने दें। बाहर हालात ‘चिल’ वाले नहीं, बल्कि ‘जमाने’ वाले हैं!
